Christian Dance | ऐसा इंसान बनो जो परमेश्वर को संतुष्ट करे | Praise Song
02 अक्टूबर, 2024
1
देहधारी सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने बहुत-से सत्य व्यक्त किए हैं;
हम उसके वचन खाते-पीते और सत्य समझते हैं,
हमारे दिल उजले हो जाते हैं।
परमेश्वर के न्याय से गुजरने से, हम अपनी भ्रष्टता जान जाते हैं;
हमें सत्य का अभ्यास करना चाहिए और
परमेश्वर को संतुष्ट करनेवाले लोग बनना चाहिए।
हमें वास्तव में परमेश्वर के प्रति
समर्पण करनेवाले लोग बनना चाहिए।
परमेश्वर का वचन जैसा कहे, हमें ठीक वैसा ही करना चाहिए;
परमेश्वर चाहे जो भी व्यवस्थाएँ करे, हम शिकायत नहीं करते हैं,
और हम एक सृजित प्राणी के स्थान पर खड़े होते हैं,
अपने कर्तव्य अच्छे से करते हैं।
2
हमें ऐसे लोग होना चाहिए जो परमेश्वर के प्रति वफादार हैं;
हमें अपनी सर्वोत्तम योग्यता से अपने कर्तव्य निभाने चाहिए
और परमेश्वर के इरादों के प्रति विचारशील होना चाहिए,
सभी चीजों में सत्य सिद्धांतों का पालन करना चाहिए,
और भावनाओं के भरोसे नहीं रहना चाहिए,
परीक्षणों और तकलीफों में भी परमेश्वर की गवाही देने के लिए
मृत्युपर्यंत वफादार रहना चाहिए।
हम लोगों को ईमानदार और सच्चा होना चाहिए;
हमें चीजों को ईमानदारी और खुलेपन से करना चाहिए
ताकि उन्हें परमेश्वर के सामने लाया जा सके,
हमें ईमानदारी और विशुद्धता से बोलना चाहिए
ताकि दूसरे हम पर विश्वास कर सकें,
और हमें सरल, खुला और निष्कपट होना चाहिए,
ताकि हम वैसे लोग हों कि परमेश्वर प्यार करे।
हमें परमेश्वर से सच में प्यार करने वाला बनना चाहिए;
हम सत्य का अभ्यास करना चाहिए, परमेश्वर के वचन सुनने चाहिए,
परमेश्वर के इरादों के अनुसार कार्य करना चाहिए,
परमेश्वर के हृदय को संतुष्ट करने के लिए
परमेश्वर के वचन की वास्तविकता को जीना चाहिए,
पतरस का अनुकरण करना चाहिए और
परमेश्वर की स्वीकृति पाने के लिए
उसे प्यार करने का प्रयास करना चाहिए।
हम ऐसे लोग होना चाहिए जो परमेश्वर को जानते हैं;
हमें सभी चीजों में परमेश्वर की पड़ताल को स्वीकार कर
परमेश्वर के सामने जीना चाहिए,
हमें उसका भय मानने और
उसके प्रति समर्पण करनेवाला दिल रखना चाहिए,
और उसकी इच्छा के अनुसार चलना चाहिए,
और हमें परमेश्वर के साथ एक ही दिलो-दिमाग वाला होना चाहिए,
और सदा परमेश्वर से प्यार कर उसकी गवाही देनी चाहिए।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो