Hindi Christian Testimony Video Based on a True Story | सुसमाचार साझा करने का एक अनुभव
23 अक्टूबर, 2021
एक बार सुसमाचार साझा करने के दौरान, मुख्य पात्र की मुलाकात मेल नाम के एक डिविनिटी छात्र से होती है, जिसका मानना है कि आस्था के द्वारा उचित ठहराये जाने और अनुग्रह से उद्धार पाने का मतलब है कि वह स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकता है। उसके मन में अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय कार्य के बारे में कुछ धारणाएं हैं। परमेश्वर के वचनों के बारे में सहभागिता के माध्यम से, मेल की धारणाओं का समाधान होता है और वह अंत के दिनों के सर्वशक्तिमान परमेश्वर के सुसमाचार को स्वीकार करने के लिए तैयार हो जाता है। लेकिन फिर मेल अपने पादरी को प्रभु के लौटकर आने का शुभ समाचार सुनाता है, जो मेल को सच्चे मार्ग को स्वीकार करने से रोकने की कोशिश में भ्रांतियों का सहारा लेता है। जब मुख्य पात्र मेल को असमंजस में देखती है, तो वह उसके साथ किस तरह सत्य के बारे में सहभागिता करती है और कैसे मेल की धारणाओं का समाधान होता है, कैसे वह अंत के दिनों के सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार कर पाता है? यह जानने के लिए देखें सुसमाचार साझा करने का एक अनुभव।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो