Christian Video "एक भटकता हुआ दिल घर वापस आ गया" | God Has Changed My Life (Hindi Subtitles)

18 मई, 2018

जब वह छोटा था तभी से, नोवो अपनी मां की ही तरह प्रभु यीशु में विश्वास करता था। भले ही वह अक्सर बाइबल पढ़ता था, प्रार्थना करता था, और धर्मोपदेश में शामिल भी होता था, लेकिन वह दुनिया की शैतानी रीति का अनुसरण करने, शरीर के आनंद के लिए जीने, झूठ बोलने और धोखा देने के अलावा कुछ नहीं कर पाता था...। उसने कई बार पाप करके स्वीकार करने, स्वीकार करके फिर पाप करने के जीवन चक्र को तोड़ने का संकल्प लिया था। हालांकि, वह हमेशा ही असफल हुआ था। बाद में, जब नोवो ताइवान में काम कर रहा था, तो उसने राज्य के सुसमाचार के बारे में सुना, और सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ने के बाद, वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही प्रभु यीशु की वापसी हैं और यह कि अंत के दिनों में उनका न्याय और शुद्धिकरण का कार्य मानव जाति की पापी प्रकृति की समस्या को खत्म करने में पूर्णत: सक्षम है। इसलिए, उसने आनंद से भरे दिल के साथ, अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार कर लिया। इसके दो वर्षों के बाद, नोवो फिलीपींस लौटा और सर्वशक्तिमान के कलीसिया में अपने कर्तव्य को पूरा करना शुरू कर दिया। उसे अपनी जिंदगी का लक्ष्य और दिशा मिल गई, और तब से उसका भटकता हुआ दिल अंततः घर वापस आ गया।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें