Hindi Christian Testimony Video | फलीभूत होने वाली रिपोर्ट
04 मार्च, 2022
मुख्य किरदार एक ईसाई है और वह देखती है कि उसकी कलीसिया की एक अगुआ बहन झोऊ ने मनमाने ढंग से एक ऐसे व्यक्ति को उपयाजक बना दिया है जो इस काम के योग्य नहीं है। यह भी साफ जाहिर है कि वह कोई व्यावहारिक काम नहीं करती और सत्य को स्वीकार करने से साफ मना करती है—वह एक झूठी अगुआ है। मुख्य किरदार बहन झोऊ की रिपोर्ट करना चाहती है, पर उसकी नाराजगी से डरती है, जिसके चलते वह एक आंतरिक संघर्ष से गुजरते हुए किसी फैसले पर नहीं पहुँच पाती। फिर कुछ ऐसा होता है कि वह आत्म-चिंतन करने और खुद को बेहतर समझने के लिए प्रेरित होती है। परमेश्वर से प्रायश्चित करके और सत्य का अभ्यास करके उसमें बहन झोऊ की एक झूठे अगुआ के रूप में रिपोर्ट करने की हिम्मत आती है। इस अनुभव से उसे किस तरह की समझ और क्या प्रबोधन मिलता है, और कैसे उसकी प्रगति होती है? आइए देखें कि वह क्या कहती है!
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो