Hindi Christian Movie Trailer | माँ की ममता | How to Give Our Children a Happy Future
23 अगस्त, 2019
माँ की ममता नामक फ़िल्म एक ईसाई परिवार की कहानी है जो बच्चों की परवरिश की पड़ताल करती है।
"ज्ञान आपकी नियति बदल सकता है" और "बेटा अजगर बनता है और बेटी अमरपक्षी" ऐसी उम्मीदें हैं जो हर माँ-बाप अपने बच्चों से रखते हैं। शी वेनहुई अपनी बेटी जियारुई को विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण कराकर, किसी अच्छे विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिये बिक्री निर्देशक के पद से सेवानिवृत्त होने का फ़ैसला कर लेती है, ताकि जियारुई की फिर से परीक्षा में बैठने की तैयारी के दौरान वह अपनी बेटी के साथ रह सके। वेनहुई के अधिक दबाव वाली पढ़ाई के तरीकों और कॉलेज की प्रवेश परीक्षा के स्पर्धात्मक दबाव के चलते, जियारुई की हिम्मत जवाब देने लगती है और वह मायूसी के चरम पर पहुँच जाती है। वेनहुई को इसका बेहद पछतावा होता है: उसे लगता है कि उसने जो कुछ भी किया, अपनी बेटी की भलाई के लिये किया, लेकिन अनजाने में वह उसके दुख और पीड़ा का कारण बन गई... ऐसे में उसकी एक पुरानी सहपाठी फैंग शिनपिंग उसे परमेश्वर के सुसमाचार का उपदेश देती है। परमेश्वर के वचनों को पढ़कर, शू वेनहुई को आख़िरकार समझ में आता है कि "ज्ञान आपकी नियति बदल सकता है" जैसे विचार उसे और उसके बच्चे को आहत करने वाले हैं, उसे यह भी समझ में आ जाता है कि उसे अपनी बेटी को किस प्रकार से शिक्षा देनी चाहिये जिससे कि असली प्रेम प्रकट हो...
अनुशंसित:
Hindi Christian Movie | इंतज़ार था जिन ख़ुशियों का | A True Christian Story (Hindi Dubbed)
https://hi.godfootsteps.org/videos/a-happiness-long-awaited-movie.html
Hindi Christian Movie | ईमान से समझौता नहीं | Christian Testimony in the Workplace (Hindi Dubbed)
https://hi.godfootsteps.org/videos/sun-never-sets-on-integrity-movie.html
Hindi Best Christian Family Movie "कहाँ है घर मेरा?" | God Gave Me a Happy Family (Hindi Dubbed)
https://hi.godfootsteps.org/videos/where-is-my-home-movie.html
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। इस प्रस्तुति में दिखाई देने वाले अभिनेता लाभ-के-लिए-नहीं आधार पर अभिनय कर रहे हैं, और उन्हें किसी भी तरह से भुगतान नहीं किया गया है। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो