Christian Dance | मैं परमेश्वर के घर लौटता हूँ | Praise Song

06 फ़रवरी, 2025

1

मैं परमेश्वर की वाणी सुनता हूँ

और आखिरकार परमेश्वर के घर लौटता हूँ।

मैं वाकई भाग्यशाली हूँ

कि मुझे व्यावहारिक परमेश्वर देखने को मिला।

मैं वर्षों से जिसकी आशा कर रहा था वह हो गया है।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर का प्रत्येक कथन सत्य वास्तविकता है।

परमेश्वर के वचन पढ़कर मुझे एक मार्ग मिल गया है

और समझ गया हूँ

कि इंसान के तौर पर मुझे किस मार्ग पर चलना चाहिए।

मुझे जीवन के सजीव जल से सींचा गया है

और मैं धीरे-धीरे जीवन में आगे बढ़ा हूँ।

न्याय के माध्यम से मैंने भ्रष्टता उतार फेंकी है

और एक ईमानदार व्यक्ति की समानता रखता हूँ।

मैं अब इधर-उधर नहीं भटकता;

मैंने सत्य में प्रवेश किया है और बचा लिया गया हूँ।

परमेश्वर के वचन लोगों के दिलों में गहराई तक प्रवेश करते हैं;

परमेश्वर के वचन खाना और पीना अतुलनीय आनंद है।

2

मैंने मेमने की दावत में हिस्सा लिया है

और राज्य का व्यावहारिक प्रशिक्षण स्वीकारा है।

भले ही मैं आँसुओं की घाटी से गुजरा हूँ,

मैंने परमेश्वर का जो प्रेम चखा है वह बहुत सच्चा है।

परीक्षण और क्लेश मेरे दिल को यातना देते हैं

और बहुत विद्रोह और भ्रष्टता प्रकट करते हैं।

मेरी आस्था की अशुद्धियाँ दूर हो जाती हैं

और मेरा परमेश्वर-प्रेमी हृदय और भी अधिक शुद्ध हो जाता है।

परमेश्वर की विश्वसनीयता और धार्मिकता

मुझे मंत्रमुग्ध और मोहित करती है।

परमेश्वर का स्वभाव अविश्वसनीय रूप से प्यारा है,

यह मेरे दिल में इतनी गहराई से जड़ जमा चुका है।

परमेश्वर के लिए मेरा प्यार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है,

और मुझे संतोष है कि मेरा दिल परमेश्वर से प्यार कर सकता है।

परमेश्वर पवित्र, धार्मिक और सचमुच प्यारा है;

मेरा दिल स्तुति के गीतों से भर गया है।

3

आकाश से तारे मेरी ओर देखकर मुस्कुराते हैं,

सूर्य मेरी ओर सिर हिलाता है।

सूरज चमकता है और बारिश नमी देती है

और मैं परमेश्वर के वचनों के साथ मजबूत होता जाता हूँ।

परमेश्वर के वचन अतुलनीय रूप से समृद्ध हैं

और हमारा भोज वाकई मधुर है।

परमेश्वर का प्रचुर और पूर्ण प्रावधान

मेरी आत्मा को तृप्त और समृद्ध बनाता है।

कलीसिया मसीह का राज्य है।

परमेश्वर के लोग परमेश्वर से प्रेम करते हैं

और उसके प्रति समर्पण करते हैं।

परमेश्वर के सभी लोग उसके साथ रहते हैं

और पृथ्वी पर जीवन स्वर्ग जैसा है।

कोई दुख या आँसू नहीं हैं

और परमेश्वर के सामने रहना तुलना से परे धन्य है।

परमेश्वर के वचन मेरे अस्तित्व का आधार बन गए हैं।

मैं फिर कभी परमेश्वर से अलग नहीं होऊँगा।

4

परमेश्वर बोलता है और प्रतिदिन लोगों को पोषण देता है।

राज्य जीवन बहुत अद्भुत है।

मेरे हृदय के प्रिय, मैं तुम्हारी सुंदरता के बारे में जितना कहूँ कम है।

तुम्हारे वचन इतने मधुर हैं कि मेरे हृदय को स्नेह प्रदान करते हैं

और मेरे प्रेम को जगा देते हैं।

तुम्हारा न्याय पवित्र और धार्मिक है

और यह मेरे भ्रष्ट हृदय को शुद्ध करता है।

मैंने तुम्हारे बहुत सारे प्रेम का आनंद लिया है।

मैं सत्य का अनुसरण करूँगा और तुम्हें संतुष्ट करूँगा।

मेरा हृदय तुमसे मधुर प्रेम करता है,

यह प्रेम मुझे खुशी से नाचने पर मजबूर करता है।

मैं अपना पूरा जीवन तुम्हें समर्पित करने को इच्छुक हूँ

और तुम्हारे प्रति मेरे प्रेम के कारण मेरे दिन आनंद से भरे हुए हैं।

मैं अपना कर्तव्य अच्छे से पूरा करूँगा और अच्छी गवाही दूँगा।

मैं तुमसे प्रेम करूँगा और हमेशा तुम्हारी आराधना करूँगा।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें