Christian Dance | परमेश्वर के वचनों ने जीत लिया है हमारा दिल | Praise Song

08 फ़रवरी, 2025

1

हम सुनते हैं परमेश्वर की वाणी

और उसके सिंहासन के सामने उठाए जाते हैं।

परमेश्वर के वचन अधिकार और सामर्थ्य से परिपूर्ण हैं,

और उन्होंने हमारे दिल जीत लिए हैं।

हम परमेश्वर के वचन पढ़ते हैं और परमेश्वर से रूबरू होते हैं।

जैसे-जैसे हम सत्य समझते हैं, हमारे दिल मधुरता से भर जाते हैं।

हम अंत के दिनों के मसीह का अनुसरण कर सकेंगे,

यह हमारे सपनों से भी परे है।

भाइयो और बहनो! जल्दी आओ और नृत्य करो!

स्तुति-गान करो ख़ुशी से!

मैं इतने आनंद से क्यों नाचता हूँ?

क्योंकि मेरा दिल परमेश्वर से प्रेम करता है!

2

हम परमेश्वर के सामने आते हैं,

उसके वचन खाते-पीते हैं, और उनका आनंद लेते हैं।

उसका न्याय स्वीकारने से हम शुद्ध किए जाते हैं

और मनुष्य के समान जीते हुए हम सच में आनंदित होते हैं।

न्याय और ताड़ना परमेश्वर का प्रेम हैं,

और परीक्षण व शोधन उसके आशीष हैं।

परमेश्वर ने मुझे एक नया जीवन दिया है,

स्तुति करूँगा सदा परमेश्वर की मैं।

भाइयो और बहनो! जल्दी आओ और नृत्य करो!

स्तुति-गान करो ख़ुशी से!

मैं इतने आनंद से क्यों नाचता हूँ?

क्योंकि मेरा दिल परमेश्वर से प्रेम करता है!

3

परमेश्वर के वचनों में महान अधिकार है।

वे विपत्तियों में हमें पार लगाते हैं,

और हर क्षण हमारा मार्गदर्शन करते और हमारी रक्षा करते हैं,

और अधिक दृढ़ता से

परमेश्वर की दयालुता और मनोहरता का एहसास कराते हैं।

विपत्तियों में पूर्ण होती है आस्था हमारी,

और हम देख पाते हैं परमेश्वर की बुद्धिमत्ता और सर्वशक्तिमत्ता।

हम पर चाहे जो भी परीक्षण आ पड़े,

हमारा परमेश्वर-प्रेमी दिल कभी नहीं बदलेगा।

भाइयो और बहनो! जल्दी आओ और नृत्य करो!

स्तुति-गान करो ख़ुशी से!

मैं इतने आनंद से क्यों नाचता हूँ?

क्योंकि मेरा दिल परमेश्वर से प्रेम करता है!

4

सर्वशक्तिमान परमेश्वर हमें बचाता है,

शब्द कभी उसके प्रेम को पूरी तरह बयां नहीं कर सकते।

परमेश्वर के गहरे प्रेम का प्रतिदान देने के लिए

हम निष्ठा से अपने कर्तव्य अच्छे से पूरे करते हैं।

परमेश्वर के साथ एकमन होकर हम उसकी गवाही देते हैं,

और राज्य का सुसमाचार दुनिया भर में फैलाया जाता है।

परमेश्वर ने शैतान को हरा दिया है और महिमा पा ली है,

हमारे हृदय आनंदविभोर हैं।

भाइयो और बहनो! जल्दी आओ और नृत्य करो!

स्तुति-गान करो ख़ुशी से!

मैं इतने आनंद से क्यों नाचता हूँ?

क्योंकि मेरा दिल परमेश्वर से प्रेम करता है!

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें