Chinese Christian Song | परमेश्वर के वचन हैं, कभी न बदलने वाले सत्य (Hindi Subtitles)
29 मार्च, 2020
परमेश्वर के वचन हैं, कभी न बदलने वाले सत्य। प्रभु दाता हैं जीवन के,
बस वो ही रहनुमा हैं इन्सां के।
उनके सार तय करते हैं प्रभु के वचनों की कीमत और माने,
ना कि इंसान उन्हें माने या ना माने।
अगर ना भी समझे कोई इन्सां, अहमियत उन वचनों की,
इंसान के लिए उनकी कीमत और मदद अपार है।
जो करते हैं ख़िलाफ़त और अपमान वचनों का,
उनके लिये परमेश्वर बस इतना कहते हैं:
वक्त और सच्चाइयां परमेश्वर की गवाह होंगी,
जो दिखलाएंगे वचन उनके हैं सत्य, राह और जीवन;
दिखलाएंगे कहा जो भी प्रभु ने सत्य है,
इसे ही इंसां को संजो लेना और मान लेना चाहिए।
प्रभु को मानते हैं जो, प्रभु चाहते हैं वो जानें:
वो इंसां जो ना स्वीकारें वचन उनके या अपने कामों के ज़रिये ना करें उन्हें पूरा,
जो इन्सां ख़ोज ना पाये कोई मकसद,
या हो नाकाम पाने में उद्धार उनके वचनों में,
यही वो लोग हैं सारे, निंदा हुई जिनकी परमेश्वर के वचनों में। परमेश्वर की मुक्ति से वो रह गये वंचित।
उनके लिये प्रभु का दण्ड कभी ज़्यादा दूर ना होगा।
वक्त और सच्चाइयां परमेश्वर की गवाह होंगी,
जो दिखलाएंगे वचन उनके हैं सत्य, राह और जीवन;
वक्त और सच्चाइयां परमेश्वर की गवाह होंगी,
जो दिखलाएंगे वचन उनके हैं सत्य, राह और जीवन;
जो दिखलाएंगे वचन उनके हैं सत्य, राह और जीवन।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Song 2019 | जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए | Understand the Love of God
https://hi.godfootsteps.org/videos/open-your-heart-to-God-mv.html
Hindi Gospel Song | धन्य हैं वे जो स्वीकारते हैं परमेश्वर का नया काम | Follow the Holy Spirit's Work
https://hi.godfootsteps.org/videos/blessed-who-accept-new-work-mv.html
Hindi Christian Music Video | Face to Face With God | "आते रहो अक्सर परमेश्वर के सामने तुम"
https://hi.godfootsteps.org/videos/come-before-god-often.html
Hindi Christian Music Video 2018 | "परमेश्वर का सच्चा प्यार" | Praise Almighty God
https://hi.godfootsteps.org/videos/the-true-love-of-god-korean-mv.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो