परमेश्वर का डेरा विश्व में प्रकट हुआ है | Hindi Christian Song With Lyrics
16 जून, 2020
जब लौटेगा परमेश्वर,
विभाजित हो चुकी होगी सीमा देशों की,
तय की हैं जो उसकी सुलगती ज्वालाओं ने।
प्रकट होगा प्रखर सूर्य-सा, पवित्र-सा वो।
चलेगा वो देशों में,
चला था यहोवा यहूदी कबीलों में जैसे।
करेगा वो अगुवाई इंसान की,
उसके जीवन में एक बादल-स्तम्भ के साथ।
देखेगा इंसान महिमा परमेश्वर की,
क्योंकि प्रकट होता वो पवित्र धरती पर।
देखेगा इंसान धार्मिक दिवस परमेश्वर का,
महिमामय प्रकटन उसका
जब शासन करेगा परमेश्वर धरती पर,
लाएगा अपने पुत्रों को महिमा में।
नमन करेगा इंसान,
परमेश्वर का डेरा उनके बीच स्थापित होगा,
कर रहा जो आज वो उस कार्य की चट्टान पर निर्मित होगा।
मलिनता की वेदी को ध्वस्त कर,
परमेश्वर नई वेदी का निर्माण करेगा।
इंसान मंदिर में उसकी सेवा करेगा,
वेदी पर मेमनों, बछड़ों का जमघट होगा।
देखोगे वो दिन तुम जब परमेश्वर महान महिमा पाएगा,
जब मन्दिर को ढहा कर, वो नया मन्दिर बनाएगा।
तुम देखोगे प्रकट होते धरती पर डेरा उसका।
जैसा देखेगा इंसान उसे प्रकट होते, ये वैसा ही होगा।
ध्वस्त करके देशों को परमेश्वर,
उनका नव-निर्माण करेगा।
बनाकर अपना मन्दिर वो अपनी वेदी स्थापित करेगा,
ताकि अर्पित करें, सेवा करें सब जन उसकी,
समर्पित करें ख़ुद को अन्यजाति देशों में उसके कार्य को।
याजकों के लिबास और मुकुट में सभी,
और अपने मध्य परमेश्वर की महिमा लिये,
परमेश्वर का प्रताप उन पर होगा, उनके साथ होगा,
आज की तरह के इस्राएली होंगे वो।
नमन करेगा इंसान,
परमेश्वर का डेरा उनके बीच स्थापित होगा,
कर रहा जो आज वो उस कार्य की चट्टान पर निर्मित होगा।
मलिनता की वेदी को ध्वस्त कर,
परमेश्वर नई वेदी का निर्माण करेगा।
इंसान मंदिर में उसकी सेवा करेगा,
वेदी पर मेमनों, बछड़ों का जमघट होगा।
देखोगे वो दिन तुम जब परमेश्वर महान महिमा पाएगा,
जब मन्दिर को ढहा कर,
वो नया मन्दिर बनाएगा।
तुम देखोगे प्रकट होते धरती पर डेरा उसका।
जैसा देखेगा इंसान उसे प्रकट होते, ये वैसा ही होगा।
जिस तरह किया है कार्य उसने इस्राएल में,
उसी तरह करेगा कार्य अन्यजाति देशों में परमेश्वर,
क्योंकि बढ़ाएगा इस्राएल के अपने कार्य को वो,
और फैलाएगा कार्य को अन्यजाति देशों में वो।
नमन करेगा इंसान,
परमेश्वर का डेरा उनके बीच स्थापित होगा,
कर रहा जो आज वो उस कार्य की चट्टान पर निर्मित होगा।
मलिनता की वेदी को ध्वस्त कर,
परमेश्वर नई वेदी का निर्माण करेगा।
इंसान मंदिर में उसकी सेवा करेगा,
वेदी पर मेमनों, बछड़ों का जमघट होगा।
देखोगे वो दिन तुम जब परमेश्वर महान महिमा पाएगा,
जब मन्दिर को ढहा कर,
वो नया मन्दिर बनाएगा।
तुम देखोगे प्रकट होते धरती पर डेरा उसका।
जैसा देखेगा इंसान उसे प्रकट होते, ये वैसा ही होगा।
'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो