Hindi Christian Testimony Video | परमेश्वर द्वारा उद्धार
09 अक्टूबर, 2020
परमेश्वर में आस्था रखने के बाद, मुख्य किरदार के मन में अपना कर्तव्य निभाने और खुद को खपाने का जूनून सवार हो जाता है। परन्तु "अपने आप में विभेद करना और अपने पूर्वजों को सम्मान देना" और "बुद्धिमान लोग बाहुबलियों पर राज करते हैं" जैसे शैतानी ज़हर से वह गुमराह और भ्रष्ट हो जाती है। वह शोहरत और रुतबे के पीछे भागने से खुद को रोक नहीं पाती और खुद को अपने अहंकारी स्वभाव से घिरा पाती है। वह ताकत और फायदों के लिए अपने सहकर्मियों से होड़ करती है और हर चीज़ में उसका ही फैसला अंतिम हो, इस चाह में वह दूसरे भाई-बहनों को खरी-खोटी सुना कर बेबस कर देती है। लेकिन परमेश्वर के वचनों के न्याय और प्रकाशन से वह अपने ग़लत लक्ष्यों और भ्रष्ट स्वभाव की थोड़ी समझ हासिल करती है। बाद में, पुलिस उसे गिरफ़्तार कर लेती है और उसे सीसीपी के बर्बर उत्पीड़न और उसके सिद्धांतों को जबरन मानने के अनुभव से गुज़रना पड़ता है। इस तरह, वह सीसीपी के दुष्ट सार का भेद समझ पाती है, और गहराई से आत्मचिंतन कर बड़े लाल अजगर के खुद में समाये हुए ज़हर को समझ पाती है; इसके बाद वह पछतावा महसूस करती है, खुद से घृणा करती है और परमेश्वर के सामने प्रायश्चित करना चाहती है ...
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो