Christian Dance | परमेश्वर का प्रेम हमें करीब लाता है | Praise Song
08 फ़रवरी, 2025
1
पर्वत सागर करते हों जुदा हमें भले ही,
हम लोग एक हैं, हमारे बीच कोई सीमाएँ नहीं हैं।
रंगत है अलग हमारी भाषाएँ भी अलग हमारी।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन बुलाते हमें,
उसके सिंहासन के सामने हमारा उत्थान हुआ है।
वहाँ हैं सफ़ेद बालों वाले बूढ़े,
और हैं युवा, कांतिमय और उजले।
हाथ हाथों में लिए, कंधे से कंधा मिले,
वर्षा और तूफान में हम साथ-साथ चलते हैं,
कठिन वक्त में एक दूसरे को प्रोत्साहित करते हुए।
हम कर्तव्य पूरा करते हैं एक मन से।
हमारे दिल जुड़े हुए हैं, जीवन में हम घनिष्ठ हो जाते हैं।
परमेश्वर का प्रेम और उसके वचन हमें करीब लाते हैं।
2
जीवन जल का झरना हैं परमेश्वर के वचन।
आनंद लेते जब हम परमेश्वर के वचनों का,
हमारे दिल मधुरता से भर जाते।
उसके वचनों का न्याय और ताड़ना,
हमारा भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध करते हैं।
कांट-छांट किये जाने पर ही हम मनुष्य जैसा जीवन जीते हैं।
नकारात्मकता और कमज़ोरी में हम एक दूसरे को सहारा देते हैं।
विपत्ति में हम सब साथ हैं।
अपनी गवाही पर दृढ़ रहकर, हम शैतान को हराते हैं।
परमेश्वर के वचन हमें प्रोत्साहित करते हैं, हम आगे बढ़ते जाते हैं।
भले ही है कष्ट, परीक्षण, यह हमारी आस्था को पूर्ण करता है।
हम जानते हैं परमेश्वर की धार्मिकता और सुंदरता।
हमारे जीवन स्वभाव में बदलाव आया है।
हम परमेश्वर की उपस्थिति में रहते हैं।
केवल परमेश्वर के साथ ही प्रेम है।
केवल प्रेम से ही परिवार है।
परमेश्वर से जो करते हैं प्यार वो हैं एक परिवार।
परमेश्वर के प्रेम में करीब आते हैं हम सब।
जब हम बढ़ते हैं परमेश्वर के वचन साथ होते हैं हमेशा।
खूबसूरत राज्य में रहते हुए,
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना करते हैं हम सदा सर्वदा।
ला ला ला ला।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो