Christian Song | सभी राष्ट्रों और लोगों पर परमेश्वर का न्याय | Male Solo

17 मार्च, 2020

मेरा राज्य पूरी तरह से साकार हो गया है और यह सार्वजनिक रूप से दुनिया में उतर आया है;

इससे भी अधिक यह इस बात का द्योतक है कि मेरा न्याय पूरी तरह से पड़ चुका है।

एक के बाद सभी आपदाएँ आ पड़ेंगी;

सभी राष्ट्र और सभी स्थान आपदाओं का अनुभव करेंगे—

हर जगह दैवी कोप, अकाल, बाढ़, सूखा और भूकंप होंगे।

ये आपदाएँ सिर्फ एक या दो जगहों पर ही नहीं होंगी,

न ही ये एक या दो दिनों में समाप्त हो जाएँगी,

बल्कि इसके बजाय ये बड़े से बड़े क्षेत्र तक फैल जाएँगी,

और आपदाएँ अधिकाधिक गंभीर हो जाएँगी।

इस समय के दौरान सभी प्रकार की कीट महामारियाँ क्रमशः उत्पन्न होती जाएँगी,

और सभी स्थानों पर नरभक्षण की घटनाएँ होगी।

सभी राष्ट्रों और लोगों पर यह मेरा न्याय है।

मेरा नाम अवश्य सभी दिशाओं और सभी स्थानों में फैलना चाहिए,

ताकि हर कोई मेरे पवित्र नाम को और मुझे जान सके।

आपदाओं के परिणामस्वरूप मेरा नाम व्यापक रूप से फैलेगा,

और यदि तुम लोग सावधान नहीं रहते हो,

तो तुम लोग उस हिस्से को गँवा दोगे जो तुम्हारा होना चाहिए;

क्या तुम लोग डरते नहीं हो?

मेरा नाम सभी धर्मों, जीवन के सभी क्षेत्रों,

सभी राष्ट्रों और सभी संप्रदायों तक फैला है।

यह मेरा कार्य है जो, निकटता से जुड़े संबंधों में,

व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है;

यह सब मेरी बुद्धिमान व्यवस्था द्वारा होता है।

मैं केवल यही चाहता हूँ कि तुम लोग मेरे पदचिह्नों का निकटता से अनुसरण करके

हर कदम के साथ आगे बढ़ने में सक्षम रहो।

मेरा नाम सभी धर्मों, जीवन के सभी क्षेत्रों,

सभी राष्ट्रों और सभी संप्रदायों तक फैला है।

यह मेरा कार्य है जो, निकटता से जुड़े संबंधों में,

व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है;

यह सब मेरी बुद्धिमान व्यवस्था द्वारा होता है।

मैं केवल यही चाहता हूँ कि तुम लोग मेरे पदचिह्नों का निकटता से अनुसरण करके

हर कदम के साथ आगे बढ़ने में सक्षम रहो।

मैं केवल यही चाहता हूँ कि तुम लोग मेरे पदचिह्नों का निकटता से अनुसरण करके

हर कदम के साथ आगे बढ़ने में सक्षम रहो।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें