Christian Dance | परमेश्वर मानव जाति के लिए एक ज़्यादा सुंदर कल बनाता है | Praise Song

23 अप्रैल, 2024

1

परमेश्वर कनान के उन किसानों को

अपने अनमोल फल प्रदान करता है

जो मेहनती हैं, और उत्सुकता से

उसकी वापसी का स्वागत करते हैं।

परमेश्वर केवल यही चाहता है कि स्वर्ग अनंत काल तक बना रहे,

और इससे भी अधिक, मनुष्य कभी बूढ़ा न हो,

स्वर्ग और मनुष्य सदैव आराम से रहें,

और वे सदाबहार “देवदार और साइप्रस”

हमेशा परमेश्वर के साथ रहें,

और आदर्श युग में एक साथ प्रवेश करने के लिए

हमेशा स्वर्ग के साथ रहें।

2

परमेश्वर मानवजाति को उसका गंतव्य प्रदान करता है,

वह अपनी सारी प्रचुरता मनुष्य के लिए छोड़ देता है,

अपना जीवन मनुष्यों के बीच बोता है,

मनुष्य के हृदय-रूपी खेत में अपने जीवन के बीज बोता है,

छोड़ जाता है उसके लिए चिरस्थायी स्मृतियाँ,

मानव जाति के लिए अपना संपूर्ण प्रेम छोडता है,

और मनुष्य को वह सब दे देता है

जिसे वह परमेश्वर में संजोता है।

3

परमेश्वर पहले ही मानवजाति को

अपनी संपूर्णता प्रदान कर चुका है।

उसने अपने जीवन की संपूर्णता पहले ही

मनुष्य के लिए छोड़ दी है,

और बिना कुछ कहे, उसने मानवजाति के लिए

प्रेम की सुंदर भूमि जोतने के लिए कड़ी मेहनत की है;

उसने कभी भी मनुष्य से कोई न्यायसंगत माँग नहीं की है,

और सिर्फ मनुष्य की व्यवस्थाओं का पालन करने

और मानवता के लिए

एक अधिक सुंदर कल बनाने के अलावा

और कुछ भी नहीं किया है।

—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, कार्य और प्रवेश (10)

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें