Christian Dance | परमेश्वर सिंहासन पर विराजमान है | Praise Song

09 अगस्त, 2024

1

परमेश्वर देहधारी हुआ है और अपने वचनों को कहता है;

वह कार्य करता हुआ प्रकट होता है,

अंतिम दिनों का न्याय शुरू करते हुए और राज्य का युग ला रहा है।

परमेश्वर के चुने हुए लोग परमेश्वर के सामने उठाए गए हैं

और हम परमेश्वर की आराधना में दंडवत करते हैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर गौरवशाली सिंहासन पर विराजमान है—

कितना गौरवशाली और सुंदर!

परमेश्वर के वचन हमें जीवन सिंचन देते हैं।

परमेश्वर के वचनों को खाते-पीते हुए, हम उनके आमने-सामने होते हैं

और अंत में हम भोज में शामिल होते हैं।

परमेश्वर हमें भ्रष्ट दुनिया से अलग करता है और हमें पवित्र करता है।

हम सांसारिक उलझनों से खुद को मुक्त करते हैं

और राज्य के प्रशिक्षण में प्रवेश करते हैं।

2

परमेश्वर के घर से न्याय शुरू हो गया है,

जो परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता को प्रकट करता है।

उसके वचनों का न्याय और ताड़ना हमें नए लोगों में बदल देता है।

हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर! तुम स्वयं हमें बचाने के लिए कार्य करते हो,

ताकि हम अपने स्वभाव में बदलाव ला सकें, नए लोग बन सकें

और परमेश्वर के सिंहासन के सामने उसकी सेवा करें।

परमेश्वर अपने कार्य में बुद्धिमान और सर्वशक्तिमान है,

वह सेवा प्रदान करने के लिए बड़े लाल अजगर का उपयोग करता है।

विपत्ति में, परमेश्वर हमें

अपनी गवाही में दृढ़ रहने के लिए प्रेरित करता है

और शैतान पर विजयी बनाता है।

परमेश्वर के वचन उसकी सर्वशक्तिमत्ता को दर्शाते हैं,

और वे जीतते हैं और विजेताओं का एक समूह बनाते हैं।

परमेश्वर ने शैतान को पूरी तरह से हरा दिया है

और सारी महिमा प्राप्त कर ली है।

सर्वशक्तिमान, जो है और जो था,

ने पृथ्वी पर राजा के रूप में शासन किया है।

परमेश्वर के वचन सच्ची रोशनी हैं,

जो अंधेरी दुनिया को रोशन करती हैं।

सभी राष्ट्र और सभी लोग रोशनी में आते हैं

और परमेश्वर के सामने आत्मसमर्पण करते हैं।

परमेश्वर गौरवशाली सिंहासन पर है,

अपने विश्राम का आनंद ले रहा है।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें