Hindi Christian Testimony Video | परमेश्वर के न्याय ने मुझे बचा लिया | True Story of a Christian

11 अप्रैल, 2022

मुख्य किरदार अफ्रीका के बेनिन का ईसाई है। अपनी अच्छी क्षमता के कारण उसे कलीसिया में लगातार पदोन्नत किया जाता है, जिससे उसे लगता है कि वह अलग है और भा‌ई-बहनों के मुकाबले सत्य का बेहतर अनुसरण करता है। उसे लगता है कि वह परमेश्वर का कृपापात्र है। इस तरह, वह अहंकारी होता चला जाता है और अक्सर लोगों को डांटने के लिए अपने पद का इस्तेमाल करता है। जब भा‌ई-बहन उसे उजागर कर देते हैं और वह परमेश्वर के वचनों के न्याय और ताड़ना का अनुभव करता है, तो वह परमेश्वर को गलत समझने लगता है। उसे लगता है कि परमेश्वर ने उसकी निंदा की है और अब वह उसे बचाया नहीं जा सकता। वह इतना नकारात्मक हो जाता है कि कलीसिया ही छोड़ देता है। उसकी गलतफहमी कैसे दूर होती है? वह परमेश्वर के न्याय और ताड़ना में परमेश्वर के प्रेम और उद्धार को देखने में कैसे सफल होता है? यह जानने के लिए देखें परमेश्वर के न्याय ने मुझे बचा लिया।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें