Christian Dance | मेरे दिल में परमेश्वर है | Praise Song
17 जून, 2024
1
सुसमाचार का रास्ता उतार-चढ़ाव भरा है,
और मैं अक्सर तुझसे प्रार्थना करता हूँ,
तेरे वचनों पर विचार करके मैं तेरा प्रेम देख लेता हूँ;
और मेरे दिल को मिल जाता है सुकून।
गवाही देने की ख़ातिर तुम्हारी, मैं अपमान सहता हूँ,
कितने प्यारे हो तुम, और बेहतर ढंग से जान पाया हूँ मैं।
अनुसरण करके तुम्हारा, अंत तक चलता रहूँगा मैं।
जब बदलोगे रूप अपना तुम,
मैं तुम्हारी वापसी का करूँगा स्वागत।
2
तुम्हारे वचन ही हैं जो करते हैं परवरिश मेरी,
और देते हैं इंसानी ज़िंदगी मुझको।
ख़्याल करके तुम्हारे प्यार का, दिल आनंद महसूस करता है मेरा,
और भर जाता है शक्ति से पूरा जिस्म मेरा।
छोड़कर सबकुछ मैं खपता हूँ तुम्हारे लिए।
तुम्हीं तो हो जो ऊँचा उठाते हो मुझे।
छोड़कर सबकुछ मैं खपता हूँ तुम्हारे लिए।
तुम्हीं तो हो जो ऊँचा उठाते हो मुझे।
अनुसरण करके तुम्हारा, अंत तक चलता रहूँगा मैं।
जब बदलोगे रूप अपना तुम,
मैं तुम्हारी वापसी का करूँगा स्वागत।
अनुसरण करके तुम्हारा, अंत तक चलता रहूँगा मैं।
जब बदलोगे रूप अपना तुम,
मैं तुम्हारी वापसी का करूँगा स्वागत।
3
मुश्किलें और सदा बढ़ते रहना आगे,
देते नहीं दर्द का अहसास मुझे, क्योंकि साथ होते हो तुम मेरे।
देख नहीं पाता हूँ जबकि मैं चेहरा तुम्हारा,
दिल फिर भी करता है प्यार तुम्हें, और दिल में तुम्हीं होते हो मेरे।
तुम्हारे प्यार ने जमा ली हैं पहले ही जड़ें मेरे दिल में,
और रहूँगा वफादार तुम्हारा सदा मैं।
अनुसरण करके तुम्हारा, अंत तक चलता रहूँगा मैं।
जब बदलोगे रूप अपना तुम,
मैं तुम्हारी वापसी का करूँगा स्वागत।
अनुसरण करके तुम्हारा, अंत तक चलता रहूँगा मैं।
जब बदलोगे रूप अपना तुम,
मैं तुम्हारी वापसी का करूँगा स्वागत।
जब बदलोगे रूप अपना तुम,
मैं तुम्हारी वापसी का करूँगा स्वागत।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो