English Christian Song | ईश्वर हमारे बीच है

19 अगस्त, 2021

क्या आपने लौटकर आये प्रभु के कथन सुने हैं? अगर आप सुनना चाहते हैं, तो हम आपको हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किताबें सेक्शन पर एक नज़र डालने के लिए आमंत्रित करते हैं। परमेश्वर की वाणी को सुनें और मेमने के पदचिह्नों का अनुसरण करें। https://hi.kingdomsalvation.org/books.html

हम दुनिया भर से आए हैं;

एक-साथ ईश-भवन में मिलते हैं।

हमें होती ईश-वचन की आपूर्ति

मेमने के विवाह-भोज में शामिल होते हैं हम।

अंत के दिनों का मसीह

शैतान से लड़ाई में हमारी अगुआई करता।

राह ऊँची-नीची है और हम क्लेश झेलते हैं।

ईश-वचनों के मार्गदर्शन से

और हमारे लिए उसके प्रेम के साथ,

हम अँधेरी ताकतों से बाहर निकलते

और अपनी लड़ाई आगे ले जाते।

ईश्वर की शक्ति और बुद्धि देख,

हमारा विश्वास प्रबल होता।

हम ईश्वर की गवाही दे रहे हैं;

देख उसकी मुस्कान हमारे हृदय हर्षित होते।

ईश्वर साथ होने से राज्य में जीवन हर्ष से भरा है।

ईश-प्रेम चुकाने को भारी बोझ उठाएँगे हम।

ईश-वचन पृथ्वी पर फैलाने को,

हम भाई-बहन अपना सब कुछ देते

ईश-इच्छा पूरी करने को, ईश-इच्छा पूरी करने को।

सत्य के अनुसरण और शुद्धि के लिए

और ईश-पूर्णता पाने को,

हम न्याय, परीक्षण स्वीकार करते,

स्वीकार करते ईश-वचनों से शुद्धिकरण।

कमजोरी में एक-दूसरे की मदद करते,

और एक-दूसरे को प्रेरित करते।

हम ईश-वचनों को खाने-पीने की

मिठास और हर्ष साझा करते।

समझ हमारी आत्माओं को जोड़े,

हमें और वचनों की ज़रूरत नहीं।

ईश-प्रेम हमें कसकर बाँधता,

उसके वचन हमारे हृदयों को जोड़ते।

ईश्वर साथ होने से राज्य में जीवन हर्ष से भरा है।

ईश-प्रेम चुकाने को भारी बोझ उठाएँगे हम।

ईश-वचन पृथ्वी पर फैलाने को,

हम भाई-बहन अपना सब कुछ देते

ईश-इच्छा पूरी करने को, ईश-इच्छा पूरी करने को।

हाथों में हाथ लेकर हम

प्रार्थना करते, एक-दूसरे को बढ़ावा देते।

एक सुंदर कल की ओर ईश्वर अगुआई करता।

हम चाहते ईश्वर से प्रेम करना,

उसकी इच्छा पूरी करना, सदा-सदा के लिए।

हम ईश-उपदेश मन में रखेंगे

और उसकी गवाही देने में वफ़ादार रहेंगे।

ईश्वर साथ होने से राज्य में जीवन हर्ष से भरा है।

ईश-प्रेम चुकाने को भारी बोझ उठाएँगे हम।

ईश-वचन पृथ्वी पर फैलाने को,

हम भाई-बहन अपना सब कुछ देते

ईश-इच्छा पूरी करने को, ईश-इच्छा पूरी करने को,

ईश-इच्छा पूरी करने को। ईश-इच्छा...

— 'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से

अधिक देखें कलीसिया में मसीह के उपदेश

https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhfN2z9DmjDM7pWqs1xzebZc

अधिक देखें सुसमाचार फिल्म श्रृंखला

https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhdb8qKy_EQkp8biBOJu2Vln

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें