Christian Dance | मानवजाति को जगाने के लिए सत्य व्यक्त करता है परमेश्वर | Praise Song
27 फ़रवरी, 2025
1
हो चुका है सत्य का शंखनाद।
मानवजाति को जगाने के लिए
सत्य व्यक्त करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर।
परमेश्वर की वाणी सुनकर उसके सामने लौटता हूँ मैं।
परमेश्वर के वचन खाता और पीता, उनका आनंदित लेता
और भोज में भाग लेता हूँ मैं।
प्रतिदिन परमेश्वर के वचन खाने और पीने से
सत्य समझता और भेद पहचानता हूँ मैं।
दुनिया अंधकारमय है और बुराई से भरी है—
सिर्फ सत्य का अनुसरण करने से ही रोशनी मिलती है।
परमेश्वर का अनुसरण और अपना कर्तव्य करने के लिए
सब कुछ त्यागता हूँ मैं,
सत्य स्वीकारने और खुद को जानने से सच्चा परिवर्तन पाता हूँ मैं।
परमेश्वर के वचनों के न्याय और काट-छाँट के बीच बढ़ता हूँ मैं।
सत्य समझते हुए धीरे-धीरे अपने जीवन में प्रगति करता हूँ मैं।
देखकर परमेश्वर की धार्मिकता और पवित्रता,
सच में उसे बहुत प्यारा पाता हूँ मैं।
परमेश्वर से प्रेम करूँगा
और उसकी गवाही दूँगा मैं अनंत काल तक!
2
परमेश्वर का न्याय अनुभव करके शुद्ध हो जाता
और परमेश्वर के प्रेम का स्वाद चखता हूँ मैं।
परमेश्वर के कठोर वचन जो मेरा हृदय छेदते हैं,
वे सभी हैं मुझे बचाने के उद्देश्य से।
केवल अनुभव के माध्यम से ही
परमेश्वर के श्रमसाध्य इरादे समझ पाता हूँ मैं।
परमेश्वर का न्याय पाने में सक्षम होना आशीष है उसका।
बहुत सारे उत्पीड़न और कई क्लेशों के माध्यम से
असली चेहरा देखते हैं हम बड़े लाल अजगर का।
महसूस करते हैं कि परमेश्वर है सब पर संप्रभु,
आस्था और शक्ति पाते हैं हम।
शैतान की साजिशों की असलियत समझते हैं
और अब कायर या भयभीत नहीं हैं हम।
हमारे लिए परमेश्वर को उसकी इच्छानुसार
आयोजन करने देने से प्रसन्न हैं हम
और उसके प्रति अपनी गवाही में अडिग हैं हम।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के बहुत सारे प्रेम का आनंद लिया है मैंने
और अगर उसके प्रेम का बदला नहीं चुकाऊँ
तो मैं मनुष्य कहलाने के योग्य नहीं हूँ।
सुसमाचार का प्रसार करने और परमेश्वर की गवाही देने के लिए
अपनी निष्ठा देने का संकल्प करता हूँ मैं।
परमेश्वर से प्रेम करूँगा
और उसकी गवाही दूँगा मैं अनंत काल तक!
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो