सम्राट की तरह शासन करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर | Hindi Christian Song With Lyrics
04 जुलाई, 2020
कितना सुंदर! उसके कदम हैं ज़ैतून के पर्वत पर।
सुनो, मिलकर गाते ऊँचे सुर में हम पहरेदार,
लौट आया सिय्योन में परमेश्वर।
देख चुके हम यरूशलेम का सूनापन!
मिलकर गाएँ, गाएँ ख़ुशी से हम अब,
परमेश्वर ने हमें आराम दिया और यरूशलेम का उद्धार किया।
दिखलाता पवित्र भुजा अपनी परमेश्वर सकल देशों के सम्मुख,
सच में जैसा है वैसा दिखता परमेश्वर।
देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर।
बाँध लिया है मज़बूती से तेरे प्यार ने हमें परमेश्वर,
बेधता पूरी तरह तेरा पवित्र वचन हमें परमेश्वर।
धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता,
शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के सिंहासन से,
भेजे गये हैं सात आत्माएँ गिरजाघर में हर तरफ़।
उजागर हुए हैं रहस्य तेरे।
अपने महिमा-सिंहासन पर करता है शासन तू।
न्याय और धार्मिकता से, मज़बूत करता अपना राज्य तू।
सभी देश होते नत-मस्तक तेरे सामने
सच में जैसा है वैसा दिखता सर्वशक्तिमान परमेश्वर।
देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर।
बाँध लिया है मज़बूती से तेरे प्यार ने हमें परमेश्वर,
बेधता पूरी तरह तेरा पवित्र वचन हमें परमेश्वर।
धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता,
शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर।
घेरता है अंधेरा सारी धरती को, ढकता है हर इंसान को।
लेकिन परमेश्वर, प्रकट होकर, चमकाता तू अपनी रोशनी हम पर,
दिखाई देती है तेरी महिमा हम में।
देश और सम्राट सारे आते हैं तेरी रोशनी में।
अपनी नज़रें उठाकर देखता है तू।
जमा होते हैं तेरे चारों ओर दूर से आकर बेटे तेरे।
आती हैं तेरी बेटियां भी, समा जाती हैं बाहों में तेरी।
अगुवाई करता है तू हमारी अपने राज्य-पथ पर।
देखते परमेश्वर द्वारा उद्धार लोग सारे धरती पर।
बाँध लिया है मज़बूती से तेरे प्यार ने हमें परमेश्वर,
बेधता पूरी तरह तेरा पवित्र वचन हमें परमेश्वर।
धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता,
शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर।
सच्चे, शांत वफ़ादार हृदय से,
देखते तेरी ओर हम, देते गवाही तेरी,
ऊँचा उठाते तुझे, करते स्तुति तेरी।
बनाते हैं हम ख़ुद को संगठित सामंजस्य से।
बना दे तू ऐसा हमें जैसा लगे अच्छा तुझे,
उपयुक्त हों हम तेरे उपयोग के लिये।
तेरी इच्छा पूरी हो धरती पर,
रोक न पाए जिसे कोई शक्ति, जिसे कोई शक्ति।
शिथिल कर दिया है राजाओं का कमरबंद तूने।
खुल जाएँगे द्वार उनके शहरों के, और फिर कभी बंद न होंगे तेरे लिये।
क्योंकि आ चुका है सामने चमकता महिमा-प्रकाश तेरा।
धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता,
शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर।
धन्यवाद तेरा, स्तुति करें हम तेरी सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
राज करता सब पर राजा की तरह, राज करता अनंत पिता,
शांति-युवराज, हमारा परमेश्वर, हमारा परमेश्वर।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो