ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न के तथ्य | ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न का एक तथ्यात्मक रिकॉर्ड (भाग 2)

15 दिसम्बर, 2025

सत्ता में आने के बाद से, सीसीपी ने अनगिनत राजनीतिक आंदोलन चलाए हैं और धार्मिक विश्वास को बदनाम, विकृत और कलंकित किया है। इसने आस्था का दानवीकरण किया है और पूरे समाज को धर्म के प्रति शत्रुतापूर्ण होने के लिए उकसाया है। पार्टी के नेताओं ने लगातार धार्मिक विश्वास को खत्म करने के लिए दमनकारी नीतियों की एक श्रृंखला जारी की है और इसे क्रूर उत्पीड़न और दमन के अधीन किया है। सीसीपी के 70 से अधिक वर्षों के शासन ने चीनी लोगों के विचारों, नैतिकता और विश्वासों का भारी विनाश किया है। इससे न केवल ईसाइयों पर विपत्ति आई है, बल्कि चीनी नागरिकों की पीढ़ियों को भी विनाशकारी आपदाओं का सामना करना पड़ा है। आज हम यह उजागर करना और पता लगाना जारी रखेंगे कि सीसीपी धार्मिक विश्वास को दबाने और सताने के लिए किन क्रूर नीतियों और तरीकों का उपयोग करती है और आपके लिए इसके प्रतिक्रियावादी, मानव-विरोधी और दुष्ट सार का और अधिक गहन-विश्लेषण करेंगे।

00:21 सीसीपी के सत्तर से अधिक वर्षों के अत्याचार : खून और आँसुओं का एक ईसाई वृत्तांत

01:51 3. धर्म का चीनीकरण : सभी धार्मिक विश्वास को खत्म करने के लिए पार्टी और शी जिनपिंग की विचारधारा का इस्तेमाल करना

16:56 4. दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो निगरानी नेटवर्क बनाना और राष्ट्रीय संसाधनों का इस्तेमाल आबादी की निगरानी के लिए करना

29:18 5. शार्प आइज प्रोजेक्ट हर घर में घुसपैठ करता है, जिससे नागरिकों के लिए छिपने की कोई जगह नहीं बचती

39:51 6. हर संभव तरीके से पूरे राष्ट्र पर नियंत्रण कसना

46:03 7. चीन की दानवी माँद में फँसे ईसाई, बिना झुके अपनी आस्था पर कायम हैं

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न के तथ्य | ईसाइयों पर सीसीपी के क्रूर उत्पीड़न का एक तथ्यात्मक रिकॉर्ड (भाग 1)

सीसीपी, एक नास्तिक मार्क्सवादी पार्टी, 70 से अधिक वर्षों से शासन कर रही है। इस दौरान, हर पार्टी नेता ने लगातार धार्मिक विश्वास का...

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें