Christian Music Video | अंत के दिनों का मसीह परमेश्वर की प्रबंधन योजना के रहस्य को प्रकट करता है
18 अप्रैल, 2020
English Christian Song | अंत के दिनों का मसीह परमेश्वर की प्रबंधन योजना के रहस्य को प्रकट करता है
जहाँ तक इस सम्पूर्ण छ: हज़ार वर्षों की प्रबंधन योजना में
कार्य के दर्शनों की बात है,
तो किसी को भी अंर्तदृष्टि या समझ प्राप्त करने में समर्थ नहीं है।
ऐसे दर्शन हमेशा से ही रहस्य रहे हैं।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मनुष्य के पास बाइबल की कितनी अधिक समझ है,
यह वचनों से बढ़कर और कुछ नहीं है,
क्योंकि मनुष्य बाइबल के सार को नहीं समझता है।
भविष्यद्वक्ताओं की सभी भविष्यवाणियों की तुलना में
छः हज़ार वर्षों का यह कार्य अधिक रहस्यमय है।
यह सृजन के बाद से अब तक का सबसे बड़ा रहस्य है,
और पहले का कोई भी भविष्यद्वक्ता कभी भी इसकी थाह पाने में सफल नहीं हुआ है,
क्योंकि इस रहस्य को केवल अंत के युग में
ही खोला जाता है और पहले कभी प्रकट नहीं किया गया है।
जब मनुष्य बाइबल को पढ़ता है, तो वह कुछ सत्यों को प्राप्त कर सकता है,
कुछ वचनों की व्याख्या कर सकता है
या कुछ प्रसिद्ध अंशों या उद्धरणों का तुच्छ परीक्षण कर सकता है,
परन्तु वह उन वचनों के भीतर निहित अर्थ को निकालने में कभी भी समर्थ नहीं होगा,
क्योंकि मनुष्य जो कुछ देखता है वे मृत वचन हैं,
यहोवा और यीशु के कार्य के दृश्य नहीं हैं,
और मनुष्य ऐसे कार्य के रहस्य को सुलझाने में असमर्थ है।
इसलिए, छ: हज़ार वर्षों की प्रबंधन योजना का रहस्य सबसे बड़ा रहस्य है,
एक ऐसा रहस्य जो मनुष्य से बिलकुल छिपा हुआ और
उसके लिए सर्वथा अबूझ है।
कोई भी सीधे तौर पर परमेश्वर की इच्छा को नहीं समझ सकता है,
जब तक कि वह मनुष्य को स्वयं न समझाए और खुल कर न कहे,
अन्यथा, वे सर्वदा मनुष्य के लिए पहेली बने रहेंगे और
सर्वदा मुहरबंद रहस्य बने रहेंगे।
जो धार्मिक जगत में हैं उनकी तो बात ही छोड़ो;
यदि तुम लोगों को भी आज नहीं बताया जाता,
तो तुम लोग भी समझने में समर्थ होते।
भविष्यद्वक्ताओं की सभी भविष्यवाणियों की तुलना में
छः हज़ार वर्षों का यह कार्य अधिक रहस्यमय है।
यह सृजन के बाद से अब तक का सबसे बड़ा रहस्य है,
और पहले का कोई भी भविष्यद्वक्ता कभी भी इसकी थाह पाने में सफल नहीं हुआ है,
क्योंकि इस रहस्य को केवल अंत के युग में
ही खोला जाता है और पहले कभी प्रकट नहीं किया गया है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Chinese Christian Song | परमेश्वर को अर्पित करना सबसे मूल्यवान बलिदान (Hindi Subtitles)
https://hi.godfootsteps.org/videos/offering-most-precious-sacrifice-video.html
Chinese Christian Song | काश मैं हर दिन परमेश्वर के साथ होती (Hindi Subtitles)
https://hi.godfootsteps.org/videos/i-wish-was-with-God-mv.html
Chinese Christian Song | परमेश्वर के प्रकटन की महत्ता (Hindi Subtitles)
https://hi.godfootsteps.org/videos/significance-of-appearance-of-God-video.html
Christian Music Video | परमेश्वर का प्रेम और सार है निस्वार्थ | English Gospel Song
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-love-are-selfless-mv.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो