Hindi Christian Testimony Video | कलीसियाओं के बँटवारे से सीखे सबक | True Story of a Christian
19 अप्रैल, 2022
मुख्य पात्र नवागंतुकों के लिए बनी कलीसियाओं की पर्यवेक्षक है, और जब कलीसियाओं के बँटवारे की बात आती है, तो अगुआ उसे कुछ ऐसी कलीसियाएँ सौंप देती है, जो थोड़ी कमजोर हैं। इस व्यवस्था से वह दुखी हो जाती है और उनका कार्यभार नहीं सँभालना चाहती। परमेश्वर के वचनों के प्रकाशन से उसे अपने बारे में क्या सीख मिलती है? इस अनुभव से वह क्या सबक सीखती है? जानने के लिए देखें।
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो