2021 Hindi Christian Testimony Video | इस मार्ग पर मैं अडिग हूँ
30 सितम्बर, 2021
कई साल पहले, हैन चेन को सीसीपी पुलिस ने सुसमाचार का प्रचार करने के कारण गिरफ़्तार कर लिया था, फिर उसे तीन साल की जेल की सज़ा हो गयी। छूटने के बाद भी, वह सीसीपी के चंगुल से बच नहीं सकी। उसे अपनी आस्था छोड़ने को मजबूर करने के लिए उन्होंने उसे फिर से जेल में बंद कर देने की धमकी दी, उन्होंने उससे परमेश्वर में आस्था छोड़ देने वाले बयान पर दस्तख़त करवाने की भरसक कोशिश की। उसके परिवार के सदस्यों को डर था कि उसे गिरफ़्तार कर फिर से जेल में डाल दिया जाएगा, इसलिए उन्होंने उस पर नज़र रखी, उस पर नियंत्रण किया, परमेश्वर में विश्वास करने और सभाओं में जाने से रोकने की कोशिश की। कई मौकों पर उन्होंने उससे उस बयान पर दस्तख़त करवाने को मजबूर करने की भी कोशिश की। गवाही में दृढ़ रहने के लिए उसने परमेश्वर पर कैसे भरोसा किया? उसे क्या हासिल हुआ? जानने के लिए देखिए यह वीडियो।
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो