Hindi Christian Testimony Video | एक झूठे अगुआ का जागना | True Story of a Christian
22 अप्रैल, 2022
एक अगुआ के तौर में अपने कार्यकाल के दौरान, मुख्य किरदार तकलीफ उठाना या कीमत चुकाना नहीं चाहती। इसलिए, वह समूह अगुआ बहन झाओ के काम की जांच-पड़ताल और छानबीन नहीं करना चाहती। जिसके चलते, बहन झाओ काफी समय तक ईर्ष्या भरे विवादों में उलझी रहती है, कलीसिया के काम में अड़चनें और रुकावटें पैदा करती है। इससे कलीसिया के काम को नुकसान पहुंचता है। आखिर, मुख्य किरदार को व्यावहारिक काम नहीं करने के कारण बर्खास्त कर दिया जाता है। परमेश्वर के वचनों के न्याय और ताड़ना में, वह एक झूठी अगुआ होने के अपने अलग-अलग स्वरूपों पर कैसे विचार करती है? इसके बाद उसे जीवन प्रवेश कैसे हासिल होता है? जानने के लिए यह वीडियो देखें।
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो