2020 Hindi Christian Song | कौन परमेश्वर की इच्छा की परवाह कर सकता है? (Lyrics)

05 जुलाई, 2020

कभी जाना था मेरा स्नेह इंसान ने,

कभी की थी मेरी सेवा निष्ठा से,

था वो आज्ञाकारी,

करता सबकुछ मेरे लिए।

पर अब न कर सके वो ऐसा;

अपनी आत्मा में वो रोता।

मुझे मदद के लिए पुकारता;

अपने हाल से न बच सकता।

पहले लोग देते थे वचन,

खाते थे स्वर्ग-धरा की कसम,

कि चुकाएंगे कर्ज़

मेरी दया का पूरे दिलोजान से।

वो रोते थे दु:ख में;

सहा न जाता था उनका रुदन।

मैं करता था मदद इंसान की

क्योंकि उसमें था संकल्प।

जब लोग होते उदास, उन्हें आराम देता मैं;

जब होते वे कमज़ोर, उनकी मदद करता मैं।

जब खो जाते वो, उन्हें रास्ता देता मैं;

जब रोते वो, उनके आँसू पोंछता मैं।

लेकिन जब मैं हूँ उदास,

कौन आराम दे मुझे?

जब मैं हूँ बड़ा परेशान,

कौन मेरी परवाह करे?

कई बार मेरी आज्ञा मानी इंसान ने,

उसका प्यारापन भुलाए न भूले।

उसकी निष्ठा थी मेरे प्रेम में,

तारीफ़ के काबिल थे जज़्बात उसके।

कई बार प्रेम जताया उसने मुझसे

अपनी ज़िंदगी कुर्बान की मेरे लिए।

ऐसी थी ईमानदारी कि

उसके प्यार ने मेरी मंजूरी पायी।

कई बार खुद को उसने अर्पित किया,

मौत को गले लगाया मेरे लिए।

उसके चेहरे से चिंता की लकीरों को पोंछ,

ध्यान से देखा उसका चेहरा मैंने।

कई बार प्यार जताया उससे,

मानो वो हो मेरा खज़ाना।

कई बार नफ़रत की मैंने उससे,

मानो वो हो दुश्मन मेरा।

फिर भी इंसान जान न पाये

मेरे मन की बातें।

जब लोग होते उदास, उन्हें आराम देता मैं;

जब होते वे कमज़ोर, उनकी मदद करता मैं।

जब खो जाते वो, उन्हें रास्ता देता मैं;

जब रोते वो, उनके आँसू पोंछता मैं।

लेकिन जब मैं हूँ उदास,

कौन आराम दे मुझे?

जब मैं हूँ बड़ा परेशान,

कौन मेरी परवाह करे?

जब मैं हूँ उदास,

कौन मेरे दिल के घाव भरे?

जब मुझे हो ज़रूरत

कौन मेरा साथ दे?

क्या मेरे प्रति इंसान का रवैया

बदल गया है हमेशा के लिए?

क्यों इसका कतरा भी

उनकी यादों में बाकी नहीं?

दुश्मनों के हाथों भ्रष्ट होकर

भूल गए हैं लोग ये बातें।

जब लोग होते उदास, उन्हें आराम देता मैं;

जब होते वे कमज़ोर, उनकी मदद करता मैं।

जब खो जाते वो, उन्हें रास्ता देता मैं;

जब रोते वो, उनके आँसू पोंछता मैं।

लेकिन जब मैं हूँ उदास,

कौन आराम दे मुझे?

जब मैं हूँ बड़ा परेशान,

कौन मेरी परवाह करे?

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

WhatsApp: +91-875-396-2907

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें