Hindi Christian Testimony Video | अभिमान और शोहरत ने मुझे नुकसान पहुँचाया
02 जनवरी, 2022
कलीसिया की अगुआ के रूप में चुने जाने के बाद मुख्य किरदार यह सच्चाई जानकर लाचार महसूस करने लगी कि उसके कुछ भाई-बहन उससे ज्यादा समय से विश्वासी रहे हैं और अतीत में उसका सिंचन भी कर चुके हैं। सभाओं के दौरान दूसरों की सराहना पाने के लिए बातें समझे बिना ही वह उन्हें समझ लेने का नाटक करती और जबरन सैद्धांतिक ज्ञान बघारती। एक अध्ययन-समूह बनाते समय इस बात से डरकर कि वह स्पष्ट रूप से संगति नहीं कर पाएगी, उसने बहाना बनाकर अध्ययन-समूह पूरी तरह से रद्द ही करवा दिया। एक बहन के इशारा करने पर मुख्य किरदार को एहसास हुआ कि वह अपना कर्तव्य सिर्फ अपना रुतबा, शोहरत और नाम बचाने के लिए निभा रही थी और परमेश्वर के विरोध के मार्ग पर चल रही थी। उसे बहुत ग्लानि हुई और फिर उसने परमेश्वर के समक्ष पश्चात्ताप किया। इसके बाद उसने रुतबे और शोहरत के पीछे भागना बंद कर दिया, और ज्यादा सुकून और आजादी महसूस करने लगी।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो