Hindi Christian Movie Trailer | जोखिम भरा है मार्ग स्वर्ग के राज्य का
17 अगस्त, 2018
पूरी फ़िल्म देखिये: https://hi.godfootsteps.org/videos/perilous-is-road-to-heavenly-kingdom.html
चॉन्ग शीन चीन की मुख्यभूमि की किसी गृह कलीसिया के एक उपदेशक हैं। वे अनेक वर्षों से प्रभु के विश्वासी रहे हैं और सीसीपी द्वारा हमेशा गिरफ्तारी और उत्पीड़न का शिकार रहे हैं। सीसीपी के प्रति उनकी घृणा बहुत गहरी है, और एक अरसे से वे यह साफ़ देखते आये हैं कि सीसीपी एक शैतानी शासन है, जो परमेश्वर के विरोध में खड़ी है। हाल के वर्षों में, उन्होंने सीसीपी सरकार और धार्मिक समुदाय द्वारा चमकती पूर्वी बिजली की कलीसिया की अंधाधुंध निंदा, गिरफ्तारियां, और उत्पीड़न देखा है। जो उन्हें अत्यंत अविश्वसनीय लगा, वह यह है कि न केवल चमकती पूर्वी बिजली परास्त नहीं हुई, बल्कि इसके विपरीत वह अधिक-से-अधिक समृद्ध होती गयी और इसलिए चॉन्ग शीन ने इस पर पुनर्विचार किया: क्या चमकती पूर्वी बिजली प्रभु की अभिव्यक्ति और कार्य है? उन्होंने यह भी पाया कि सीसीपी और धार्मिक संसार द्वारा चमकती पूर्वी बिजली की निंदा के लिए की गयी सारी बातें अफवाहें और झूठ थीं और इसलिए सत्य की तह तक पहुँचने के लिए उन्होंने अपने भाइयो और बहनो को चमकती पूर्वी बिजली की जांच-पड़ताल के लिए प्रेरित किया। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया में गवाही देने वालों की सत्संग-चर्चाएँ सुन कर अधिकतर लोगों ने पुष्टि की कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त वचन सत्य हैं, कि ये वचन परमेश्वर की वाणी हैं और सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही लौटे हुए प्रभु यीशु हैं। लेकिन सीसीपी सरकार द्वारा सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के बर्बर दमन और उत्पीड़न और धार्मिक संसार के पादरियों और एल्डर्स द्वारा किये जा रहे अंधाधुंध उल्लंघन और निंदा से कुछ लोग उलझन में थे: सर्वशक्तिमान परमेश्वर का कार्य ही सच्चा मार्ग है, तो फिर राजनीतिक शक्तियां और धार्मिक संसार से ऐसा अंधाधुंध विरोध और निंदा क्यों हो रही है? सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ने और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया में गवाही देने वालों की सत्संग-चर्चाओं को सुन कर, भाई-बहन मनुष्य द्वारा परमेश्वर के विरोध के मूल कारण को समझ पाए हैं, वे साफ़ देख पा रहे हैं कि स्वर्ग का मार्ग कितना जोखिम-भरा है, और वे सीसीपी के शैतानी शासन और धार्मिक संसार के सत्य से घृणा और परमेश्वर-विरोधी सत्व को परखने में कामयाब हुए हैं। चॉन्ग शीन जैसे लोगों ने लाचारियों और शैतान के प्रभाव के बंधनों को दृढ़ता से पीछे छोड़ कर सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को स्वीकार कर लिया है, और वे सचमुच में परमेश्वर के सिंहासन के सामने लौट आये हैं।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो