Christian Song | कोई भी इंसान परमेश्वर की जगह उसके कार्य को नहीं कर सकता
07 जुलाई, 2020
परमेश्वर की सम्पूर्ण प्रबंधन योजना के कार्य को
व्यक्तिगत रूप से स्वयं परमेश्वर के द्वारा किया जाता है।
प्रथम चरण—संसार के सृजन के बाद व्यवस्था के युग का कार्य—
परमेश्वर के द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया गया था।
और अगर ऐसा नहीं किया जाता,
तो कोई भी मनुष्य का सृजन नहीं कर पाता;
सम्पूर्ण मनुष्यजाति के छुटकारे का दूसरा चरण भी
देहधारी परमेश्वर के द्वारा कार्यान्वित किया गया था;
तीसरा चरण स्पष्ट है: परमेश्वर के सम्पूर्ण कार्य के अन्त को
स्वयं परमेश्वर के द्वारा किये जाने की और भी अधिक आवश्यकता है।
सम्पूर्ण मनुष्यजाति के छुटकारे, उस पर विजय पाने,
उसे प्राप्त करने, और सिद्ध बनाने के समस्त कार्य को
स्वयं परमेश्वर के द्वारा व्यक्तिगत रूप से कार्यान्वित किया जाता है।
शैतान को हराने, मनुष्यजाति को प्राप्त करने,
और मनुष्य को पृथ्वी पर एक सामान्य जीवन प्रदान करने के लिए,
वह व्यक्तिगत रूप से मनुष्य की अगुवाई करता है और मनुष्यों के बीच कार्य करता है;
अपनी सम्पूर्ण प्रबधंकीय योजना के वास्ते, और अपने सम्पूर्ण कार्य के लिए,
उसे व्यक्तिगत रूप से इस कार्य को अवश्य करना चाहिए।
स्वयं यहोवा ने मानवजाति की रचना की और प्रत्येक को उसके प्रकार के आधार पर वर्गीकृत किया,
और जब अंत का समय आएगा तो वह तब भी,
सभी चीजों को उनकी प्रकृति के आधार पर वर्गीकृत करते हुए,
अपना कार्य स्वयं ही करेगा—और यह परमेश्वर के अलावा और किसी के द्वारा नहीं किया जा सकता है।
कार्य के तीन चरणों की वास्तविकता समस्त मानवजाति की
परमेश्वर की अगुआई की वास्तविकता है,
एक ऐसा तथ्य जिसे कोई नकार नहीं सकता है।
कार्य के तीन चरणों के अंत में,
सभी चीज़ें उसके प्रकारों के आधार पर वर्गीकृत की जाएँगी
और परमेश्वर के प्रभुत्व के अधीन लौट जाएँगी।
कार्य के तीनों चरण केवल स्वयं परमेश्वर के द्वारा ही किए गए हो सकते हैं,
और कोई भी मनुष्य इस प्रकार का कार्य उसकी ओर से नहीं कर सकता है—
कहने का तात्पर्य है कि आरंभ से लेकर आज तक केवल परमेश्वर स्वयं ही अपना कार्य कर सकता था।
यद्यपि परमेश्वर के कार्य के तीनों चरण
विभिन्न युगों और स्थानों में किए गए हैं,
और यद्यपि प्रत्येक का कार्य भी अलग-अलग है,
किन्तु यह सब कार्य एक ही परमेश्वर के द्वारा किया गया है।
सभी दर्शनों में, यह सबसे महान दर्शन है जो मनुष्य को जानना चाहिए।
'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो