Christian Dance | सर्वशक्तिमान परमेश्वर का आना कितना अद्भुत है | Praise Song

09 मार्च, 2024

देहधारी परमेश्वर से मिलना है सौभाग्य हमारा।

अंत के दिनों का मसीह प्रकट होकर करता है कार्य।

सत्य व्यक्त करता है, न्याय लाता है।

इंसान को बचाने खुद काम करता है।

उसे भी गम और खुशी होती है, इतना सामान्य है वो।

बोलता भी है, हँसता भी है, इतना व्यावहारिक है वो।

उनके देहधारण के मायने हैं बड़े ही गहरे,

इसी कारण हम देख पाते हैं व्यावहारिक परमेश्वर को।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर को देखना है हमारा सौभाग्य।

उसके गुणगान से आत्मा हो जाती है भारहीन और मुक्त।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना से

हमारे हृदय को मिलता है आनंद।

जीवन हमारा व्यर्थ नहीं, क्योंकि उसे जानते हैं हम।

अंत के दिनों में देहधारण करता है परमेश्वर।

जो उससे प्रेम करते हैं उन्हें खुद पूर्ण बनाता है।

उसके लोगों की चरवाही करते हैं उसके कथन,

इंसान को देते हैं सत्य और जीवन।

चाहे उजागर करें या नसीहत दें परमेश्वर के वचन,

इंसानों को बचाना और शुद्ध करना है इनका उद्देश्य।

परमेेश्वर के न्याय और ताड़ना का करके अनुभव

हम उसकी पवित्रता और धार्मिकता को लेते हैं देख।

इंसान के लिए दुख सहता है,

उसकी कमजोरी भी समझता है परमेश्वर।

उसके वचन इंसान को देते हैं पोषण और प्रबोधन।

इंसान को आस्था और रोशनी देता है परमेश्वर।

वह इंसान की कमियों की भरपाई करता है,

उसे पग-पग राह दिखाता है।

इंसान के दुखों का अनुभव करता है परमेश्वर,

जब ताड़ना पाता है इंसान, तो उसका साथ देता है परमेश्वर।

इंसान के जीवन के बारे में ही हर घड़ी सोचता है परमेश्वर।

मानवता को सर्वाधिक प्रेम सिर्फ परमेश्वर करता है।

अस्वीकृति को खामोशी से सह लेता है परमेश्वर।

मुश्किलों में इंसान के साथ होता है परमेश्वर।

आगे की राह दिखाने के लिए

सारी बाधाएँ हटा देता है परमेश्वर।

प्रेरित करती है छवि मुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर की।

अतीत से ही व्यावहारिक परमेश्वर का दर्शन रहा है दुर्लभ।

संजो लो इस अच्छे वक्त को, हम साथ हैं परमेश्वर के।

परमेश्वर की मनोहरता जानने का मिला हमें संयोग अब।

जान सकें सर्वशक्तिमान परमेश्वर को हम सब।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें