Hindi Christian Testimony Video | काम में मिलजुलकर सहयोग करना सबसे अहम है
02 अगस्त, 2022
वह कलीसिया में कलर ग्रेडिंग का काम करती है। काम करने की अपनी काबिलियत दिखाने के लिए, वह सभी कामों की जिम्मेदारी खुद ही संभाल लेती है। वह अपनी साथी के साथ यह काम साझा करना नहीं चाहती। इसी वजह से काम का बैकलॉग जमा हो जाता है। फिर, वह परमेश्वर के सामने आकर यह आत्म-चिंतन करती है कि जब वह काम का सारा भार और सारा श्रेय खुद ही लेना चाहती है, तब वह किस तरह के स्वभाव के नियंत्रण में होती है। वह अपने भ्रष्ट स्वभाव को कैसे ठीक कर पाती है और कैसे दूसरों के साथ मिलजुलकर सहयोग करना सीखती है?
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो