Hindi Christian Testimony Video | ईर्ष्या के बंधनों से आज़ाद | True Story of a Christian
04 मार्च, 2022
बाइबल कहती है, "मन के जलने से हड्डियाँ भी जल जाती हैं" (नीतिवचन 14:30)। फिलीपींस की ईसाई जॉयलीन को इन वचनों की गहरी समझ है। जब वह देखती है कि बहन कैथी पर सुसमाचार के प्रचार की जिम्मेदारी है और वह अपने भाई-बहनों की समस्याओं को भी फौरन सुलझा सकती है, तो उसे ईर्ष्या हो जाती है। वह मन-ही-मन में से बहन कैथी से अपनी तुलना करने लगती है और उसे कहीं दूर भेज देने का कोई तरीका सोचना चाहती है। फिर, वह ईर्ष्या के बंधन से कैसे बचकर निकलती है और कैसे अपनी बहन के साथ मिलकर काम करना सीखती है?
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो