Chinese Christian Song | अंत के दिनों के मसीह को त्यागने वाले सदा के लिए सज़ा पाएँगे(Hindi Subtitles)
13 अप्रैल, 2020
Chinese Christian Song | अंत के दिनों के मसीह को त्यागने वाले सदा के लिए सज़ा पाएँगे (Hindi Subtitles)
हो सकता है लोग परवाह न करें जो ईश्वर कहता है,
पर वो फिर भी कहना चाहता है
हरेक तथाकथित संत से जो यीशु का अनुसरण करता है।
जब तुम लोग यीशु को
बादल पर उतरते हुए अपनी आँखों से देखोगे,
ये धार्मिकता के सूर्य का सार्वजनिक प्रकटन होगा।
तुम उत्साहित हो सकते हो यीशु को उतरते हुए देखने को,
लेकिन जानो कि
जिस समय तुम यीशु को स्वर्ग से उतरते हुए देखोगे,
यही वह समय भी होगा जब तुम दण्ड दिए जाने के लिए नीचे नरक में चले जाओगे।
ये परमेश्वर की प्रबंधन योजना की समाप्ति की घोषणा होगी।
और परमेश्वर अच्छों को पुरस्कार और दुष्टों को दण्ड देगा।
परमेश्वर का न्याय मानव के संकेतों को देखने से पहले ख़त्म होता है,
उस समय जब सिर्फ़ सत्य की अभिव्यक्ति होती है।
वे जो सत्य स्वीकार करते हैं, संकेत नहीं खोजते,
शुद्ध कर दिए गए हैं,
वे ईश्वर के सिंहासन के सामने लौटेंगे,
उसके आलिंगन में प्रवेश करेंगे।
सिर्फ़ वे ही जो इस विश्वास में बने रहते हैं कि
ऐसा यीशु जो श्वेत बादल पर सवारी नहीं करता है
एक झूठा मसीह है
सिर्फ़ वे ही जो इस विश्वास में बने रहते हैं कि
ऐसा यीशु जो श्वेत बादल पर सवारी नहीं करता है
एक झूठा मसीह है
अनंत दण्ड के अधीन कर दिए जाएँगे,
वे उस यीशु में विश्वास करते हैं जो संकेतों को दिखाता है,
उसमें नहीं जो कठोर न्याय करता,
जीवन का सच्चा मार्ग बताता है।
इसलिए केवल यही हो सकता है कि यीशु उनके साथ तब निपटे
जब वो खुलेआम श्वेत बादल पर वापस लौटता है,
वे उस यीशु में विश्वास करते हैं जो संकेतों को दिखाता है,
उसमें नहीं जो कठोर न्याय करता,
जीवन का सच्चा मार्ग बताता है।
इसलिए केवल यही हो सकता है कि यीशु उनके साथ तब निपटे
जब वो खुलेआम श्वेत बादल पर वापस लौटता है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Song | एकता की भावना व्यक्त करते हैं सभी देशों के परमेश्वर-जन | Praise and Thank God
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-people-of-all-nations-mv.html
Hindi Christian Song 2019 | परमेश्वर मूल्यवान मानता है उनको जो उसकी सुनते और उसका आदेश मानते हैं
https://hi.godfootsteps.org/videos/listen-to-His-word-and-obey-Him-mv.html
Hindi Christian Song 2019 | जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए | Understand the Love of God
https://hi.godfootsteps.org/videos/open-your-heart-to-God-mv.html
Hindi Gospel Song | धन्य हैं वे जो स्वीकारते हैं परमेश्वर का नया काम | Follow the Holy Spirit's Work
https://hi.godfootsteps.org/videos/blessed-who-accept-new-work-mv.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो