2020 Christian Song | परमेश्वर की जीवन-शक्ति का मूर्त रूप
07 जुलाई, 2020
इस दुनिया में आने वाले सभी लोगों को जीवन और मृत्यु से गुजरना होगा,
और उनमें से बहुसंख्यक मृत्यु और
पुनर्जन्म के चक्र से गुजरते हैं।
जो जीवित हैं वे शीघ्र ही मर जाएँगे और मृत शीघ्र ही लौट आएँगे।
यह सब परमेश्वर द्वारा प्रत्येक जीवित प्राणी के लिए व्यवस्थित जीवन का मार्ग है।
यद्यपि यह मार्ग और यह चक्र ठीक वह सत्य है जो
परमेश्वर चाहता है कि मनुष्य देखे:
कि परमेश्वर द्वारा मनुष्य को प्रदान किया गया जीवन असीम है,
भौतिकता, समय या स्थान से मुक्त है।
यह परमेश्वर द्वारा मनुष्य को प्रदान किया गया जीवन का रहस्य है,
और प्रमाण है कि जीवन उसी से आया है।
यद्यपि हो सकता है कि बहुत से लोग यह न मानें कि जीवन परमेश्वर से आया है,
फिर भी मनुष्य अनिवार्य रूप से उस सभी का आनंद लेता है जो परमेश्वर से आता है,
चाहे वह उसके अस्तित्व को मानता हो या उसे नकारता हो।
यदि किसी दिन परमेश्वर का अचानक हृदय परिवर्तन हो जाए
और दुनिया में जो कुछ भी विद्यमान है वह उस सब को पुनः प्राप्त करने
और जो जीवन उसने दिया है उसे वापस लेने की इच्छा करे,
तो कुछ भी नहीं रहेगा।
परमेश्वर अपने जीवन का उपयोग सभी जीवित और
निर्जीव दोनों चीजों के भरण-पोषण के लिए करता है,
अपनी शक्ति और अधिकार के कारण सभी को सुव्यवस्थित करता है।
यह एक ऐसा सत्य है जिसकी किसी के द्वारा कल्पना नहीं की जा सकती है
जिसे किसी के द्वारा समझा नहीं जा सकता है,
और ये अबूझ सत्य परमेश्वर की जीवन शक्ति की मूल अभिव्यक्ति और प्रमाण हैं,
और ये अबूझ सत्य परमेश्वर की जीवन शक्ति की मूल अभिव्यक्ति और प्रमाण हैं।
'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो