Praise Song | "परमेश्वर का प्रेम हमें करीब लाता है" (Male Solo)
31 जुलाई, 2018
हालांकि अनगिनत समुद्र और पहाड़ों से जुदा हैं,
हम हैं एक लोग, हमारे बीच नहीं कोई सीमा,
भले ही विभिन्न रंग की त्वचा है, विभिन्न भाषाएं बोलते हैं।
क्योंकि सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन बुलाते हैं हमें,
परमेश्वर के सिंहासन के सामने हमें लाया गया है।
हालांकि अनगिनत समुद्र और पहाड़ों से जुदा हैं,
हम हैं एक लोग, हमारे बीच नहीं कोई सीमा,
भले ही विभिन्न रंग की त्वचा है, विभिन्न भाषाएं बोलते हैं।
क्योंकि सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन बुलाते हैं हमें,
परमेश्वर के सिंहासन के सामने हमें लाया गया है।
सफ़ेद बालों वाले बुज़ुर्ग भी हैं,
उज्ज्वल और दीप्तिमान युवा भी हैं।
हाथ से हाथ मिलाकर, कंधे से कंधा मिलाकर,
एक दूसरे को विपदा में प्रोत्साहित करते हुए,
हवा और बारिश के बीच गुज़रते हैं हम साथ।
एक मन के साथ अपना कर्तव्य पूरा करते हैं हम।
दिल जुड़े हुए हैं हमारे, जीवन में बन गए हैं सहयोगी हम।
परमेश्वर का प्यार लाता है हमें और करीब।
परमेश्वर के वचन जीवित पानी के कुएं हैं।
परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते हुए, हमारे दिल मिठास से भर जाते हैं।
उसके वचनों की ताड़ना, उसके वचनों का न्याय,
हमारे दूषित स्वभाव को शुद्ध करता है।
केवल छंटाई और निपटारे से ही हम में आती है मानव समानता।
नकारात्मकता और कमज़ोरी में, हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।
हम विपदा में एक साथ हैं।
गवाही देकर, हम शैतान को पराजित करते हैं।
हम अंधेरे से बचते हैं और रोशनी में रहते हैं।
वफ़ादार और आज्ञाकारी, हम परमेश्वर की महिमा प्रकट कर रहे हैं।
परमेश्वर की धार्मिकता और सुंदरता जानते हैं हम।
उन अनगिनत तरीकों का अनुभव करते हैं हम,
परमेश्वर हमें जैसे प्यार करता है।
परमेश्वर के सीने में छुपकर, पृथ्वी पर हमारा जीवन है स्वर्ग के समान।
केवल परमेश्वर के साथ है प्यार, केवल प्यार से है परिवार।
परमेश्वर से प्यार करने वाले सब हैं एक परिवार।
परमेश्वर के प्यार में आते हैं हम एक साथ।
विकास करते हुए, परमेश्वर के वचन हैं हमारे साथ।
सुंदर राज्य में रहना,
हमेशा के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना करते हैं हम।
ला ला ला ... ला ला ला ... ला ला ला ...
ला ला ला ... ला ला ला ... ला ला ला ...
केवल परमेश्वर के साथ है प्यार, केवल प्यार से है परिवार।
परमेश्वर से प्यार करने वाले सब हैं एक परिवार।
परमेश्वर के प्यार में आते हैं हम एक साथ।
विकास करते हुए, परमेश्वर के वचन हैं हमारे साथ।
सुंदर राज्य में रहना,
हमेशा के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना करते हैं हम।
हमेशा के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना करते हैं हम।
हमेशा के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना करते हैं हम।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो