Hindi Christian Testimony Video | भूकंप के बाद | True Story of a Christian
26 अप्रैल, 2022
उसे एक भूकंप में परमेश्वर की सुरक्षा मिलती है, वो मौत से बाल-बाल बचती है। इससे उसे यह गहरी समझ मिलती है कि केवल परमेश्वर ही लोगों को आपदाओं से बचा सकता है। उसके बाद वो अपना पूरा समय और ऊर्जा अपने कर्तव्य में लगाने लगती है, पर उसके सभी प्रयासों के पीछे उसकी लेनदेन करने की मंशा छिपी होती है। परमेश्वर के वचनों के प्रकाशन और न्याय के जरिये उसे अपने बारे में क्या पता चलता है? भूकंप के अपने अनुभव से आखिर उसे क्या हासिल होता है? कृपया देखें भूकंप के बाद।
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो