Christian Dance | महिमा प्राप्त करने के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति करें | Praise Song
31 अगस्त, 2024
1
ओह...
हम भाई-बहनों के साथ मिलकर कितने खुश हैं,
शैतान को पराजित करने पर नाच-गा रहे हैं, ढोल बजा रहे हैं,
और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति कर रहे हैं।
परमेश्वर खुश है और इसलिए हम भी खुश हैं।
परमेश्वर ने विजेताओं का एक समूह बनाया है।
राज्य का सुसमाचार दुनिया के सभी कोनों में फैल गया है।
परमेश्वर का महान कार्य पूरा हो गया है,
उसने महिमा प्राप्त कर ली है।
हम उसके कर्मों की स्तुति करते हुए दंडवत करते हैं।
2
ओह...
परमेश्वर के वचनों को पढ़ना बहुत आनंददायक है,
सत्य समझने से हमें शक्ति मिलती है।
केवल वही परमेश्वर से प्रेम करते हैं
जो अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक पूरा करते हैं।
उठो और परमेश्वर की गवाही दो और उसकी स्तुति करो।
शैतान ने हमें बुरी तरह भ्रष्ट कर दिया है,
हम कितने धन्य हैं कि परमेश्वर ने हमें शुद्ध कर बचा लिया है।
उसकी स्तुति करो! खुशी से चिल्लाओ!
परमेश्वर का स्वभाव बहुत प्यारा है।
परमेश्वर के कार्य की गवाही देना हमारा कर्तव्य है।
3
ओह...
सर्वशक्तिमान परमेश्वर का स्वभाव धार्मिक और पवित्र है,
उसके वचन परमेश्वर के सभी लोगों का न्याय कर
उन्हें शुद्ध करते हैं।
सभी सृजित प्राणी परमेश्वर की गवाही देने आते हैं,
उसके द्वारा समस्त मानवजाति के अविश्वसनीय उद्धार की
गवाही देते हैं।
परमेश्वर के वचन हमें शुद्ध कर नया इंसान बना देते हैं।
हम शैतान के प्रभाव को त्यागकर प्रकाश में रहते हैं।
सभी सृजित प्राणी परमेश्वर की आराधना करने आते हैं
और महिमा प्राप्त करने के लिए
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति करते हैं!
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो