Christian Dance | पवित्र राज्य प्रकट हुआ है | Praise Song
04 सितम्बर, 2024
1
देहधारी परमेश्वर मनुष्यों के बीच आया है
और वह लोगों को शुद्ध करने के लिए सत्य व्यक्त करता है।
परमेश्वर की वाणी सुनकर हम उसके सामने लौटते हैं
और मसीह के विवाह भोज में शामिल होते हैं।
न्याय का अनुभव करके हमारा शुद्धिकरण होता है,
हमारा स्वभाव बदलता है और हम नए लोग बनते हैं।
परमेश्वर का भय मानते हुए
हम उसकी आराधना में उसके सामने झुकते हैं,
उसकी पवित्रता और धार्मिकता की स्तुति करते हैं।
हम परमेश्वर के प्रति समर्पित होने
और अपनी ईमानदारी अर्पित करते हुए,
निष्ठापूर्वक अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने के लिए तैयार हैं।
हे परमेश्वर, हम हमेशा तुझे प्रेम करेंगे, हमेशा तेरा स्तुतिगान करेंगे।
हम परमेश्वर के प्रति समर्पित होने
और अपनी ईमानदारी अर्पित करते हुए,
निष्ठापूर्वक अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने के लिए तैयार हैं।
हे परमेश्वर, हम हमेशा तुझे प्रेम करेंगे, हमेशा तेरा स्तुतिगान करेंगे।
2
संसार का न्याय करने के लिए परमेश्वर सत्य व्यक्त करता है,
उसकी धार्मिकता पूरी तरह से प्रकट होती है।
परमेश्वर का विरोध करने वाली बुरी शक्तियों को
दंडित कर नष्ट कर दिया गया है।
परमेश्वर ने अपने उपयोग और आनंद के लिए
सभी चीजों को नया कर दिया है।
यह अब एक गंदी, कामुूक भूमि नहीं है, बल्कि एक पवित्र राज्य है।
परमेश्वर के वचन ने सब कुछ पूरा कर दिया है;
परमेश्वर अब पृथ्वी पर राजा के रूप में शासन करता है।
परमेश्वर ने पूरी तरह से महिमा पाई है;
मसीह का राज्य पृथ्वी पर प्रकट हुआ है।
परमेश्वर के वचन ने सब कुछ पूरा कर दिया है;
परमेश्वर अब पृथ्वी पर राजा के रूप में शासन करता है।
परमेश्वर ने पूरी तरह से महिमा पाई है;
मसीह का राज्य पृथ्वी पर प्रकट हुआ है।
3
धार्मिकता का सूर्य सारी भूमि पर चमकता है
और सभी चीजें पुनर्जीवित हो जाती हैं।
परमेश्वर के लोग उसकी जीत में आनन्द से इकट्ठे होते हैं,
नाचते-गाते हैं।
परमेश्वर का महान कार्य पूरा होने की प्रशंसा करते हुए
पूरा संसार जयजयकार और हंसी से भर गया है।
साँस लेने वाली हर चीज परमेश्वर की स्तुति गाती है;
सहस्राब्दि राज्य आ गया है।
पूरा ब्रह्मांड नया बना दिया गया है,
परमेश्वर की महिमा के दिन का जश्न मना रहा है।
स्तुति की ध्वनि आसमान को चीरती है,
परमेश्वर के लिए हमारी स्तुति कभी नहीं रुकेगी।
पूरा ब्रह्मांड नया बना दिया गया है,
परमेश्वर की महिमा के दिन का जश्न मना रहा है।
स्तुति की ध्वनि आसमान को चीरती है,
परमेश्वर के लिए हमारी स्तुति कभी नहीं रुकेगी।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो