Hindi Christian Testimony Video | अब सत्ता से डर नहीं | True Story of a Christian
15 फ़रवरी, 2022
यह देखकर कि कलीसिया की एक अगुआ व्यावहारिक कार्य नहीं कर रही है, वह दो बार इसकी सूचना कलीसिया की एक दूसरी अगुआ को देती है, लेकिन वह अगुआ कोई कार्रवाई नहीं करतीं। वह कुछ झिझक महसूस करने लगती है, और चिंता करती है कि अगर वह जोर देती रही, तो शायद उसे दमन सहना पड़े और उसे उसके काम से बरखास्त कर दिया जाए। इससे जूझते और डगमगाते हुए वह इन काले प्रभावों से कैसे मुक्त होती है और झूठे अगुआ की सूचना देने में कैसे सफल होती है? जानने के लिए देखें।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो