Chinese Christian Song | अपनी पसंद पर अफ़सोस नहीं | Music Video
03 मई, 2020
Chinese Christian Song | अपनी पसंद पर अफ़सोस नहीं (Hindi Subtitles)
जब शैतान द्वारा ईसाइयों की गिरफ़्तारी और अत्याचार लगातार क्रूर होते जाएँगे,
जब शहर अंधेरे ख़ौफ़ में होता है, और मैं जहाँ भाग सकूँ वहाँ भागूंगा,
जब आज़ादी को भयानक जेल में कैद कर दिया जाएगा,
जब मेरी एकमात्र साथी एक लम्बी दर्द भरी रात होगी
तब मैं परमेश्वर में अपने विश्वास से डिगूँगा नहीं।
मैं अपने प्रभु, अपने परमेश्वर को कभी धोखा नहीं दूँगा।
हे सर्वशक्तिमान सच्चे परमेश्वर, मेरा हृदय तुझे अर्पित है।
कारागार सिर्फ़ मेरे जिस्म पर पाबंदी लगा सकता है।
यह मेरे कदमों को तेरा अनुसरण करने से नहीं रोक सकता।
यह मेरे कदमों को तेरा अनुसरण करने से नहीं रोक सकता।
दुखदायी कष्टों में, पथरीले रास्तों पर,
तेरे वचनों के मार्गदर्शन, मेरा दिल निर्भय रहता है।
तेरे प्रेम के संग, मेरा दिल परितृप्त रहता है।
तेरे प्रेम के संग, मेरा दिल परितृप्त रहता है।
जब शैतानी दरिंदों के विनाशकारी अत्याचार और अधिक भयंकर होंगे,
जब भयानक पीड़ा मुझे बार-बार सताएगी,
जब जिस्म की पीड़ा अपने चरम पर पहुँचेगी,
आख़िरी पल में, जब मेरी जान जाने वाली होगी,
मैं बड़े लाल अजगर से कभी हार नहीं मानूँगा।
मैं कभी परमेश्वर की शर्मिंदगी का निशान, यहूदा नहीं बनूँगा।
हे सर्वशक्तिमान सच्चे परमेश्वर, मैं आख़िरी साँस तक तेरे प्रति निष्ठावान रहूँगा।
शैतान केवल मेरे शरीर को यातना और कष्ट दे सकता है,
लेकिन वह तुम्हारे प्रति मेरे विश्वास और प्रेम को नहीं छू सकता,
लेकिन वह तुम्हारे प्रति मेरे विश्वास और प्रेम को नहीं छू सकता,
जीवन और मृत्यु सदा तेरे प्रभुत्व में रहेंगे।
मैं तेरी गवाही देने के लिये सब-कुछ त्याग दूँगा।
तो तेरी गवाही देने और शैतान को शर्मिंदा करने के लिए, मैं बेझिझक मौत को गले लगा लूँगा।
तो तेरी गवाही देने और शैतान को शर्मिंदा करने के लिए, मैं बेझिझक मौत को गले लगा लूँगा।
इस जीवन में मसीह का अनुसरण और परमेश्वर को
प्रेम करने का अनुशीलन करना कितने गौरव की बात है!
पूरे दिल और आत्मा से मुझे परमेश्वर को प्रतिदान देना चाहिये;
परमेश्वर की गवाही देने के लिये मैं सब-कुछ त्यागने को तैयार हूँ।
क्योंकि जब तक मैं ज़िंदा हूँ, तब तक परमेश्वर को अपना संपूर्ण अस्तित्व
यह एक ऐसी पसंद है, जिस पर मुझे कभी अफसोस नहीं होगा।
यह एक ऐसी पसंद है, जिस पर मुझे कभी अफसोस नहीं होगा।
यह एक ऐसी पसंद है, जिस पर मुझे कभी अफसोस नहीं होगा।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
2020 Christian Music Video | मैं परमेश्वर का प्रेम पाना चाहता हूँ (Chinese Worship Song)
https://hi.godfootsteps.org/videos/i-wish-seek-to-love-God-mv.html
Chinese Christian Song | गौरवशाली सिंहासन पर विराजमान है सर्वशक्तिमान परमेश्वर
https://hi.godfootsteps.org/videos/Almighty-God-seated-on-glorious-throne-video.html
Chinese Christian Song | विश्वासियों को परमेश्वर के पद-चिन्हों का ध्यान से अनुसरण करना चाहिए
https://hi.godfootsteps.org/videos/believers-follow-closely-God-mv.html
Chinese Christian Song | शुद्ध होने के लिए अंतिम दिनों के मसीह के न्याय को स्वीकार करो
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो