एक ईसाई की आपबीती : रोजगार की तलाश का एक अनूठा अनुभव
काम का कोई अनुभव न होने और साथ ही कोई विदेशी भाषा न बोल पाने के बावजूद किसी विदेशी मुल्क में नौकरी ढूँढना बेहद मुश्किल काम हो सकता है। पर सिस्टर ज़िंग यू परमेश्वर के वचनों के अनुसार जीने वाली एक ईमानदार महिला बन गई और उसे एक उपयुक्त काम भी मिल गया। वह रेस्तरां मालिक की कसौटी पर खरी उतरने और उसका भरोसा जीतने में सफल रही।